श्राद्ध की तिथि
पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध 29 सितम्बर शनिवार
प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध 30 सितम्बर रविवार
द्वितीया तिथि का श्राद्ध 1 अक्तूबर सोमवार
तृतीया तिथि का श्राद्ध 2 अक्तूबर मंगलवार (दिन में 11.48 के बाद )
चतुर्थी तिथि का श्राद्ध 4 अक्तूबर बृहस्पतिवार
पंचमी तिथि का श्राद्ध 5 अक्तूबर शुक्रवार
षष्ठी तिथि का श्राद्ध 6 अक्तूबर शनिवार
सप्तमी तिथि का श्राद्ध 7 अक्तूबर रविवार
अष्टमी तिथि का श्राद्ध 8 अक्तूबर सोमवार
नवमी तिथि का श्राद्ध 9 अक्तूबर मंगलवार
दशमी तिथि का श्राद्ध 10 अक्तूबर बुधवार
एकादशी तिथि का श्राद्ध 11 अक्तूबर बृहस्पतिवार
द्वादशी तिथि(सन्यासियों) का श्राद्ध 12 अक्तूबर शुक्रवार
त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध 13 अक्तूबर शनिवार
चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध 14 अक्तूबर रविवार
अमावस/सर्वपितृ श्राद्ध 15 अक्तूबर सोमवार
चतुर्दशी तिथि के श्राद्ध की विशेषता
ऎसे सभी जो आज किसी कारण वश हमारे मध्य नहीं तथा इस लोक को छोड कर परलोक में वास कर रहे है, तथा इस लोक को छोडने का कारण अगर शस्त्र, विष या दुर्घटना आदि हो तो ऎसे पूर्वजों का श्राद्ध चतुर्दशी तिथि को किया जाता है.
चतुर्दशी तिथि में सामान्य रूप मे लोक छोडने वाले व्यक्तियों का श्राद्ध अमावस्या तिथि में करने का विधान है.
No comments:
Post a Comment