1......जीवन में हमेशा सत्य ,प्रेम और करुणा को अपनाएं..........।
2.....ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो ,
वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है ......।
3......समय से पहले और भाग्य से अधिक न तो कभी किसी को मिला है ,
और न कभी किसी को मिलेगा ...................।
4......रिश्ते और रास्ते एक सिक्के के दो पहलू है ..................
कभी कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते है ,
और कभी कभी रास्तों में चलते चलते रिश्ते बन जाते है ..........।
5..... माँ की दुआ कभी खाली नही जाती ,उसकी बददुआ टाली नही जाती ,,
बर्तन मांज कर भी माँ 3-4,बच्चे पाल लेती है ,
लेकिन बीवी आने के बाद 3-4 बेटों से एक माँ पाली नही जाती ............।
6.....जिंदगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो ,है रात तो सुबह का इन्तजार करो ,,
वो पल भी आएगा जिसका इन्तजार है आपको ,
भगवान पर भरोसा और वक्त पर एतवार करो.......।
7.....जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो ये 2 बातें जरूर याद रखना ........
1 जो खोया है उसका गम नही ,
लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नही ..............!
8......ना दुआ मांगी न कोई गुजारिश की ,न कोई फरियाद न कोई नुमाइश की ,,
जब भी झुका सिर खुदा के आगे , हमने बस आपकी ख़ुशी की ख्वाइश की .....!
9......जिंदगी में ऐसा वादा न करना जिसे निभा न पाओ ,
दिल उस से न लगाना जिसे अपना न पाओ ,,
मगर उस एक को हमेशा खुश रखना ,
जिसके विना आप कभी मुस्करा न पाओ .............!
10....जिंदगी एक पल है , इसमें न आज है न कल है ,,
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले ,
वो यही कहे बस यही मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल है ..............!
11...फूलों का कोई परिवार नही होता , खुशवू का कोई घरवार नही होता ,,
कागज़ -पानी की दोस्ती कितनी भी गहरी क्यों न हो ,
पर कागज़ की नाव से दरिया पार नही होता ............।
12....दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी कौन सी है ..........................?
" मुस्कराहट औ आंसू "
दोनों का एक साथ मिलना मुश्किल है , लेकिन जब ये दोनों एक साथ मिलते
है वो पल सबसे खूबसूरत होता है ..........................................।
13....शाम सूरज को ढलना सिखाती है , शमा परवाने को जलना सिखाती है ,,
गिरने वाले को तकलीफ तो होती है ,लेकिन ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है ....।
14....पल पल तरसे उस पल के लिए ,पल आया भी कुछ पल के लिए ,,
सोचा था उसे जिंदगी का एक ह्स हसीन पल बना लेंगे ,
लेकिन वो पल रुका भी तो एक पल के लिए .....................।
15...इस प्यार में वेवफाई का झरोखा नही होता , हर रिश्ता इतना अनोखा नही होता ,,
फना करदो जिंदगी माँ -बाप के कदमो पर ,
क्योंकि यही वो प्यार है जिसमे कभी धोखा नही होता ............।
16...आज आदमी की शक्ल से डर रहा है आदमी ,आदमी को मार घर भर रहा है आदमी ,,
आज आदमी ही मरता और आदमी ही मारता ,आज आदमी को मार खुद मर रहा है आदमी ...........।
17..इन्सान अपना चेहरा सजाता है , जिस पर दुनिया की नजर होती है ,,
मगर दिल को सजाने की कोशिश नही करता ,जिस पर खुदा की नजर होती है ............।
18....कोई खुशिओं की चाह में रोया ,कोई दुखों की पनाह में रोया ,,
अजीव सिलसिला है प्यार का ,कोई प्यार के लिए रोया और कोई प्यार करके रोया .......।
19...मन्दिर में न मिलेंगे गुरूद्वारे में न मिलेंगे , घर में ही बैठे है तेरे भगवान ,,
करले माँ को प्रणाम ................... अपने पिता को प्रणाम...............!
20...सतसंग की नगरी में आता है कोई -कोई ,
रोती तो सारी दुनिया है पर गाता है कोई -कोई
यूँ तो रंगरलियो की मस्ती में जहान घूमता है ,
पर मातारानी के चरणों में आकर बैठता है कोई कोई ........।
21....कमा लो चाहे कितनी भी दौलत , पाप की कमाई कभी फल नही सकती ,,
बचा लो चाहे कितना भी आप , मौत की घड़ी कभी टल नही सकती.....।
22....हजार फूल कम होते है गले को सजाने के लिए ,
एक ही भूल काफी होती है ज़िन्दगी भर रुलाने के लिए .........।
2.....ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो ,
वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है ......।
3......समय से पहले और भाग्य से अधिक न तो कभी किसी को मिला है ,
और न कभी किसी को मिलेगा ...................।
4......रिश्ते और रास्ते एक सिक्के के दो पहलू है ..................
कभी कभी रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते है ,
और कभी कभी रास्तों में चलते चलते रिश्ते बन जाते है ..........।
5..... माँ की दुआ कभी खाली नही जाती ,उसकी बददुआ टाली नही जाती ,,
बर्तन मांज कर भी माँ 3-4,बच्चे पाल लेती है ,
लेकिन बीवी आने के बाद 3-4 बेटों से एक माँ पाली नही जाती ............।
6.....जिंदगी हसीन है जिंदगी से प्यार करो ,है रात तो सुबह का इन्तजार करो ,,
वो पल भी आएगा जिसका इन्तजार है आपको ,
भगवान पर भरोसा और वक्त पर एतवार करो.......।
7.....जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तो ये 2 बातें जरूर याद रखना ........
1 जो खोया है उसका गम नही ,
लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नही ..............!
8......ना दुआ मांगी न कोई गुजारिश की ,न कोई फरियाद न कोई नुमाइश की ,,
जब भी झुका सिर खुदा के आगे , हमने बस आपकी ख़ुशी की ख्वाइश की .....!
9......जिंदगी में ऐसा वादा न करना जिसे निभा न पाओ ,
दिल उस से न लगाना जिसे अपना न पाओ ,,
मगर उस एक को हमेशा खुश रखना ,
जिसके विना आप कभी मुस्करा न पाओ .............!
10....जिंदगी एक पल है , इसमें न आज है न कल है ,,
जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले ,
वो यही कहे बस यही मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल है ..............!
11...फूलों का कोई परिवार नही होता , खुशवू का कोई घरवार नही होता ,,
कागज़ -पानी की दोस्ती कितनी भी गहरी क्यों न हो ,
पर कागज़ की नाव से दरिया पार नही होता ............।
12....दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी कौन सी है ..........................?
" मुस्कराहट औ आंसू "
दोनों का एक साथ मिलना मुश्किल है , लेकिन जब ये दोनों एक साथ मिलते
है वो पल सबसे खूबसूरत होता है ..........................................।
13....शाम सूरज को ढलना सिखाती है , शमा परवाने को जलना सिखाती है ,,
गिरने वाले को तकलीफ तो होती है ,लेकिन ठोकर ही इन्सान को चलना सिखाती है ....।
14....पल पल तरसे उस पल के लिए ,पल आया भी कुछ पल के लिए ,,
सोचा था उसे जिंदगी का एक ह्स हसीन पल बना लेंगे ,
लेकिन वो पल रुका भी तो एक पल के लिए .....................।
15...इस प्यार में वेवफाई का झरोखा नही होता , हर रिश्ता इतना अनोखा नही होता ,,
फना करदो जिंदगी माँ -बाप के कदमो पर ,
क्योंकि यही वो प्यार है जिसमे कभी धोखा नही होता ............।
16...आज आदमी की शक्ल से डर रहा है आदमी ,आदमी को मार घर भर रहा है आदमी ,,
आज आदमी ही मरता और आदमी ही मारता ,आज आदमी को मार खुद मर रहा है आदमी ...........।
17..इन्सान अपना चेहरा सजाता है , जिस पर दुनिया की नजर होती है ,,
मगर दिल को सजाने की कोशिश नही करता ,जिस पर खुदा की नजर होती है ............।
18....कोई खुशिओं की चाह में रोया ,कोई दुखों की पनाह में रोया ,,
अजीव सिलसिला है प्यार का ,कोई प्यार के लिए रोया और कोई प्यार करके रोया .......।
19...मन्दिर में न मिलेंगे गुरूद्वारे में न मिलेंगे , घर में ही बैठे है तेरे भगवान ,,
करले माँ को प्रणाम ................... अपने पिता को प्रणाम...............!
20...सतसंग की नगरी में आता है कोई -कोई ,
रोती तो सारी दुनिया है पर गाता है कोई -कोई
यूँ तो रंगरलियो की मस्ती में जहान घूमता है ,
पर मातारानी के चरणों में आकर बैठता है कोई कोई ........।
21....कमा लो चाहे कितनी भी दौलत , पाप की कमाई कभी फल नही सकती ,,
बचा लो चाहे कितना भी आप , मौत की घड़ी कभी टल नही सकती.....।
22....हजार फूल कम होते है गले को सजाने के लिए ,
एक ही भूल काफी होती है ज़िन्दगी भर रुलाने के लिए .........।
No comments:
Post a Comment