जागरण क्या है ? आज जो जागरण का स्वरुप है यह किसकी देंन है?
माता
प्रेमियों जागरण कोई मनोरंजन के लिए नहीं मनाया जाता है। जागरण मोक्ष दाता
है। अगर जागरण को श्रधा के साथ मनाया जाये । शास्त्रों में पुराणों में कहा
गया है की जो इन्सान अपनी जिंदगी में १०८ जागरण सम्पूर्ण कर लेता है उसे
यमदूत हाथ तक नहीं लगा सकते हैं लेकिन
जागरण किस भक्त का सम्पूर्ण माना जाता है?जागरण उसी भक्त का सम्पूर्ण माना जाता है जो भक्त माँ की जागरण महिमा को सुनते हुए जागरण में लगाये जाने वाले मां भगवती के सम्पूर्ण भोगों का प्रसाद ग्रहण करता है।जागरण में मातारानी को कितने भोग लगाए जाते है ,किस किस समय लगाए जाते है जागरण में माता रानी को 3 भोग लगाए जाते है और जागरण में लगाए जाने वाले 3 भोंगों का प्रशाद ही माता वैष्णो देवी का प्रशाद कहलाता है
जै मातादी ।
No comments:
Post a Comment