आज मानव जीवन को भागवत कथा क्यों जरूरी है ...........?
आज मानव जीवन को भागवत कथा इसलिए जरूरी है क्योंकि आज मानव जीवन दिशा हीन होगया है ,अपने मार्ग से भटक गया है । भागवत कथा जीवन दर्पण का कार्य करती है जिस प्रकार हम दर्पण को देखकर अपना चेहरा संवार लेते है अगर वो कहिं से खराब हो गया हो तो उसे ठीक करलेते है उसी प्रकार भागवत कथा को सुन कर उसका मंथन करके अपने जीवन को सुधार लेते है ।लेकिन भागवत है क्या ...........?
भागवत ---जिसमे भगवान एवं भगवान के भक्तों के चरित्रों का वर्णन है और जिससे हमे भक्ति , ज्ञान , वैराग्य और तपस्या प्राप्त हो , उसे ही भागवत कहा गया है ।आज मानव जीवन को भागवत कथा बहुत जरूरी है ताकि आज का मानव "सत्य" , "प्रेम" और "करुणा" को अपनाकर एक सच्चा और अच्छा इन्सान बन सके क्योंकि ....................
आज आदमी की शक्ल से डर रहा है आदमी ,आदमी को मार घर भर रहा है आदमी ,,
आज आदमी ही मरता और आदमी ही मारता ,आज आदमी को मार खुद मर रहा है आदमी ...........।
आज मानव जीवन को भागवत कथा इसलिए जरूरी है क्योंकि आज मानव जीवन दिशा हीन होगया है ,अपने मार्ग से भटक गया है । भागवत कथा जीवन दर्पण का कार्य करती है जिस प्रकार हम दर्पण को देखकर अपना चेहरा संवार लेते है अगर वो कहिं से खराब हो गया हो तो उसे ठीक करलेते है उसी प्रकार भागवत कथा को सुन कर उसका मंथन करके अपने जीवन को सुधार लेते है ।लेकिन भागवत है क्या ...........?
भागवत ---जिसमे भगवान एवं भगवान के भक्तों के चरित्रों का वर्णन है और जिससे हमे भक्ति , ज्ञान , वैराग्य और तपस्या प्राप्त हो , उसे ही भागवत कहा गया है ।आज मानव जीवन को भागवत कथा बहुत जरूरी है ताकि आज का मानव "सत्य" , "प्रेम" और "करुणा" को अपनाकर एक सच्चा और अच्छा इन्सान बन सके क्योंकि ....................
आज आदमी की शक्ल से डर रहा है आदमी ,आदमी को मार घर भर रहा है आदमी ,,
आज आदमी ही मरता और आदमी ही मारता ,आज आदमी को मार खुद मर रहा है आदमी ...........।