Sponcered Links

Thursday, 12 July 2012

''माँ का चमत्कार ''

एक वार हम मातारानी के जागरण में मातारानी का गुणगान करने के लिए एक शहर के विशाल जागरण में गये हुए थे  ।जागरण का पण्डाल मुख्य सड़क के किनारे बनाया गया था  । हम गुणगान कर रहे थे , तभी हमारे सामने हमारे देखते देखते एक मोटर साइकल की चपेट में एक लड़का आ गया  , वो बाइक से टकराकर इतनी जोर से उछला जैसे फुटवाल उछलता है । देख कर सभी लोग चिला उठे  , सभी उस तरफ दोड़ पड़े क्योकि वो बाइक बाला भी बुरी तरह से गिरा था । जब बहा जाकर देखा तो क्या देखा कि न तो उस लडके को कोई चोट आई थी और न ही उस बाइक वाले को कोई खरोंच आई थी  । ये सब देख के हैरान हो गये , ये सब मातारानी का ही चमत्कार था ..........
                     बोलिए जै मातादी  ।

No comments:

Post a Comment